सपा ने जारी की 56 प्रत्याशियों की तीसरी सूची, जानें किन नेताओं को मिला टिकट

My Bharat News - Article 1023618 akhilesh yadav seat

विधानसभा चुनाव अब काफी नजदीक है।सभी राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रहें है । बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी ने 56 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इसमें पूर्वांचल के ज्यादातर पार्टी विधायकों को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है। बसपा से आने वाले रामअचल राजभर को अकबरपुर से और भाजपा से आए रमाकांत यादव को फूलपुर पवई से उम्मीदवार बनाया गया है। विधानसभा पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे को कुल की परंपरागत सीट इटावा  से मैदान में उतारा गया है। बसपा से आए लालजी वर्मा को कटेहरी और राकेश पांडे को जलालपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह विनय तिवारी को चिल्लूपार से बुधवार बनाया गया है। सपा के प्रदेश महासचिव रहे अरविंद सिंह गोप को दरियाबाद से उम्मीदवार बनाया गया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को उनकी परंपरागत सीट बांसडीह से मैदान में उतारा गया है।

My Bharat News - Article navbharat times 6