भारतीय किक्रेटर सचिन तेंदुलकर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वहीं सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर पॉप्यूलैरिटी के मामले में अपने पिता से कम नहीं हैं। अपनी खूबसूरती की वजह से वो हमेशा लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब होती हैं। फैंस के मामले में भी सारा काफी आगे हैं, सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उन्हें एक मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वहीं अब सारा से जुड़ी एक खबर आई है कि वो बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली है।

सारा तेंदुलकर के फैंस के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है कि अब वो सारा को सिल्वर स्क्रीन पर भी देख पाएंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक ये खबर मिली है कि, वो बॉलीवुड में एंट्री करने की तैयारी कर रही हैं। कहा जा रहा है कि, ‘सारा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं। उन्हें एक्टिंग में बहुत दिलचस्पी है और वो एक्टिंग क्लासेज भी ले रही हैं। सारा ने लंदन यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई की है। हालांकि सारा की दिलचस्पी ग्लैमर वर्ल्ड में अपना करियर बनाने में है।”

रिपोर्ट में ये भी जानकारी मिली है कि, सारा जो अक्सर लाइम लाइट से दूर रहती हैं लेकिन अपनी एक्टिंग स्किल से दर्शकों का दिल जीत सकती हैं। सारा प्रोफेशन से एक मॉडल हैं। सारा की फोटोज देखने के लिए उनके फैंस बेताब रहते हैं। सारा को लेकर कुछ समय पहले भी ये चर्चा हुई थी कि वो शाहिद कपूर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।हालांकि, उस वक्त सचिन तेंदुलकर ने इन खबरों को खारिज कर दिया था और कहा था कि सारा फिलहाल अपनी पढ़ाई कर रही हैं और उनका ऐसा कोई इरादा नहीं हैं। बता दें कि सारा अभी 24 साल की है जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती हैं। वहीं अगर सारा तेंदुलकर बॉलीवुड में एंट्री करती हैं तो उनके फैंस इस खबर से ज़रूर झूम उठेंगे।
Leave a Reply
View Comments