श्रीनगर में भारी बर्फबारी के बीच मौसम विभाग का अलर्ट, कई उड़ानों को किया रद्द

My Bharat News - Article images 6 1

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों में बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है इसके साथ ही उत्तर भारत के कई हिस्सों में एक बार फिर लौटती सर्दियों के बीच जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बर्फबारी के बाद श्रीनगर की ओर जाने वाली कुछ उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। .जम्मू कश्मीर के आस-पास के इलाकों में भारी बर्फबारी से एक बार फिर से ठंड के बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं श्रीनगर में सीजन की पहली बड़ी बर्फबारी से एयरपोर्ट से उड़ानों का संचालन प्रभावित हुआ है।

श्रीनगर की ओर जाने वाली कुछ फ्लाइटें लेट हुई हैं इस पर श्रीनगर हवाई अड्डा प्रबंधन का कहना है कि, रनवे पर बर्फ की मोटी-मोटी परत जम जाने से यातायात प्रभावित हुआ, विजिबिलिटी भी यहां केवल 400 मीटर रह गई इसलिए कई उड़ानें लेट हो गई। सुबह से हो रही बर्फबारी की वजह से सड़कों पर 5 से 8 इंच तक बर्फ की परत जम गई है, इससे यातायात थम सा गया, वहीं कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र गुलमर्ग में भी जमीन पर डेढ़ फीट तक बर्फ की परत जमी दिखाई दे रही है।

My Bharat News - Article srinagar snowfall afp

भारत मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है, इस बारिश का असर उत्तर भारत पर पड़ सकता है, इसकी वजह से पहाड़ों से आने वाली हवा मैदानी इलाकों में खत्म हो रही ठंड को एक बार फिर से बढ़ा सकती हैं, स्काईमेटवेदर के अनुसार, जम्मू-कश्मीर से सटे उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, इसलिए फिलहाल अभी मौसम कुछ दिनों तक ऐसा ही रह सकता है।