शिया कॉलेज की नई स्कीम ? अब sc.st वालो को मिलेगा विशेष फायदा।

My Bharat News - Article af71bc0c 3290 4d25 86d3 b70f1b696575

My Bharat News - Article af71bc0c 3290 4d25 86d3 b70f1b696575

अब शिया पीजी कालेज भी एलएलबी तीन वर्षीय पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए ओबीसी और एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को निर्धारित अंकों की छूट देगा। दैनिक जागरण ने 21 जून के अंक में ‘एलएलबी में नहीं दी ओबीसी को छूट, एससी-एसटी में भी कटौती’ शीषर्क के साथ प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था, जिसके बाद कालेज प्रशासन ने अपनी गलती सुधारते हुए वेबसाइट पर संशोधन करते हुए अंकों की छूट को लेकर विस्तृत निर्देश जारी किए।
कालेज की प्रवेश समिति के समन्वयक डा. एम एम अबु तैय्यब ने बताया कि एलएलबी (तीन वर्षीय) प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए स्नातक में 45 फीसद अंक वाले अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र हैं। अनुसचित जाति-अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रवेश के समय पांच फीसद अंकों की छूट दी जाएगी। वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए तीन फीसद अंकों की छूट रहेगी। इस संबंध में कालेज की वेबसाइट www.shiapgcollege.ac.in पर भी संशोधन कर दिया गया है। अर्ह अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

गौरतलब है कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने एलएलबी तीन व पांच वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए बार काउंसिल आफ इंडिया के नियमों के अनुसार ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए स्नातक में न्यूनतम 42 फीसद अंक कर दिए। वहीं, अनुसूचित जाति-जनजाति (एससी-एसटी) वर्ग के लिए 45 फीसद अंकों की अर्हता पहले से ही तय थी। लेकिन शिया कालेज ने ओबीसी को छूट देने का कोई प्राविधान ही नहीं रखा। यही नहीं, एससी-एसटी वर्ग के लिए निर्धारित पांच फीसद अंकों की छूट को घटाकर तीन प्रतिशत कर दिया था। इससे नाराज अभ्यर्थी ने ट्वीटर पर शिकायत की थी।