शताब्दी से टकराई गाय, लोको पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक लेकिन…

My Bharat News - Article

औरैया जिले के कंचौसी थाना क्षेत्र में दिल्ली-हावड़ा रूट पर ट्रेन से एक मवेशी टकरा गया। सुबह 10 बजे इटावा की तरफ से कानपुर जा रही डीएफसी मालगाड़ी से गाय बाल-बाल बच गई। मवेशी को बचाने के लिए चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया, तो मालगाड़ी आगे क्रोसिंग से पहले खड़ी हो गई। ट्रेन 15 मिनट बाद आगे जा सकी।

यही गाय कुछ समय बाद प्लेटफार्म नंबर दो से चढ़कर दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर पहुंच गई। उसी समय डाउन ट्रेक से दिल्ली से लखनऊ जा रही स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। इससे उसके चिथड़े उठ गए। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए, जो स्टेशन से एक किलोमीटर दूर पूर्व की ओर जाकर रुक गई। ट्रेन 16 मिनट बाद गन्तव्य की ओर रवाना हो सकी।
इस से कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। इस कारण 40 मिनट से अधिक रेलवे क्रासिंग बंद रहने से दोनो तरफ वाहन व लोगों का जाम लग गया, जो ट्रेनें निकलने के बाद खुल सका। इसके बाद में गाय के अवशेषों को रेल कर्मचारियों ने ट्रेक से हटाया। स्टेशन मास्टर अखिलेश कुमार ने बताया कि दोनों लाइनों पर मवेशी आने से दोनों ट्रेनें चालक ने रोकी, जो कुछ समय बाद आगे रवाना हो गईं।