जिन लोगों की कुंडली में चन्द्रमा जन्म के समय वृश्चिक राशि में होता है. उनकी राशि वृश्चिक होती है. कुंडली और राशियों का प्रभाव जातकों के जीवन पर पड़ता है. हर राशि की अपनी खूबियां और कमियां होती हैं. हर राशि के जातक का व्यक्तित्व अलग होता है और वह उस खास व्यक्तित्व के लिए ही जाना जाता है. ज्योतिषशास्त्र में वृश्चिक राशि के जातकों को सभी राशियों के जातकों में सबसे ज्यादा मेहनती और समर्पित माना जाता है. इस राशि के जातक अपने काम को लेकर जुनूनी माने जाते हैं.
वृश्चिक राशि के जातकों का स्वभाव और व्यक्तित्व
वृश्चिक राशि के लोग अपने काम के प्रति ईमानदार होते हैं. यदि किसी भी कार्य को करने की ठान लेते हैं तो उसे पूरी ईमानदारी से पूरा करते हैं और कार्य के पूरा हो जाने के बाद भी आसानी से संतुष्ट नहीं होते हैं. इस राशि वाले लोगों का व्यक्तित्व आकर्षक होता है. इस राशि के लोग अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं.
आत्मविश्वास और ईमानदारी से अपने काम को करने के कारण इन लोगों को अपने ज्यादातर कार्यों में सफलता ही प्राप्त होती है. इस राशि के लोग आदर्शवादी और अपने जीवन को अपने मूल्यों से जीने वाले होते हैं. ये लोग अपने मित्रों और जीवनसाथी के साथ वफादार होते हैं. ये अपनी मेहनत के दम पर जिस क्षेत्र में चाहे उस क्षेत्र में अपना करियर बना लेते हैं.
वृश्चिक राशि की कमियां
वृश्चिक राशि के लोग अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोगों से इनकी नहीं बनती. सीधे शब्दों में कहा जाए तो यह लोग नकचढ़े स्वभाव के होते हैं और छोटी से छोटी बातों में भी अपना आपा खो बैठते हैं.
जीवन में कई बार इनको इसकी वजह से नुकसान भी उठाना पड़ता है. वृश्चिक राशि वाले जातक कई बार अपने नजदीक रहने वाले लोगों से भी छोटी-छोटी बातों को लेकर ईर्ष्या करने लगते हैं. ये लोग स्वभाव से सख्त, जिद्दी और घमंडी होते हैं.
Leave a Reply
View Comments