टीवी के मशहूर कपल एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने अपने अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दोनों की जोड़ी ‘बिग बॉस 14’ में बनी थी और तब से आज तक दोनों एक साथ हैं। यूं तो एजाज खान और पवित्रा पुनिया अक्सर एक साथ दिखाई देते हैं, लेकिन खास बात तो यह है कि अब दोनों ने एक ही छत के नीचे रहना भी शुरू कर दिया है। इस बात का खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद पवित्रा पुनिया ने बातों-बातों में किया है। अपनी शादी की बात पर रिएक्शन देते हुए पवित्रा पूनिया ने बताया कि जब आप किसी के साथ लंबे समय से रहते हैं तो आप उसे बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड के तौर पर देखना बंद कर देते हैं।

पवित्रा पुनिया से टाइम्स ऑफ इंडिया ने शादी के सिलसिले में सवाल किया था। इस बात का जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “हर कोई हमेशा हमसे हमारी शादी के बारे में पूछता है, लेकिन मैं बताना चाहती हूं कि हमारा रिश्ता बिल्कुल शादी की तरह ही है। जब आप किसी के साथ लंबे समय से रहते हैं तो आप उस शख्स को बतौर बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड देखना बंद कर देते हैं। लेकिन हम एक-दूसरे को बतौर पति-पत्नी कब घोषित करेंगे, ये चीज हमारे हाथों में नहीं है।”
पवित्रा पुनिया ने इस बारे में बात करते हुए आगे बताया, “हम पिछले साल से ही प्लानिंग कर रहे हैं कि हम इस बारे में इस साल ऐलान करेंगे। 2022 में भी हमने शादी की प्लानिंग की है। हमारी शादी झटपट होगी।” पवित्रा पूनिया की बातों से माना जा रहा है कि वह और एजाज खान लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एजाज खान रहने के लिए पवित्रा पूनिया के फ्लैट में चले गए हैं और यह सिलसिला 45-50 दिनों से जारी है। वहीं दूसरी ओर एजाज खान के फ्लैट को किराए पर दे दिया गया है।
Leave a Reply
View Comments