परिवहन निगम लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक व सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी पल्लव बोस का निधन हो गया है। उन्हें हार्ट अटैक आया था। आनन-फानन टेंडर पाम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सिटी बस संचालन को बेहतर बनाने और इलेक्ट्रिक बसों के संचालन में पल्लव बोस के अहम योगदान रहा।
उनके निधन से परिवहन विभाग और निगम में शोक की लहर पैदा हो गई है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से लेकर एमडी संजय कुमार और अन्य आला अधिकारियों व कर्मचारियों ने संतप्त परिवार के लिए ईश्वर से कामना की है।
मूलरूप से बिहार के रहने वाले थे। बंगाल में संयुक्त परिवार है। वह लखनऊ में शहीद पथ के पास रहते थे। परिवार में दो बेटियां थीं, जो शुक्रवार सुबह फ्लाइट से लखनऊ पहुंची। परिवार शव को लेकर कोलकाता जाने की तैयारी में है, जहां उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।
Leave a Reply
View Comments