लखनऊ में बाइक टकराने पर सिपाही की पिटाई

पीजीआई के रायबरेली रोड वृंदावन चौकी के पास बुधवार देर रात को बाइक टकराने को लेकर कुछ युवकों का सिपाही से विवाद हो गया। सिपाही रोशन रजा पर युवकों ने हमला बोल दिया। आरोपियों ने सिपाही की पिटाई की। आरोप है कि पिस्तौल छीनकर फायरिंग की। शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग जुटे तो हमलावर वहां से फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है। वहीं सिपाही की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

My Bharat News - Article image 5

डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह के मुताबिक कल्ली पश्चिम स्थित पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रोशन रजा मोहनलालगंज इलाके में रहते हैं। वह पीएसओ की ड्यूटी पर तैनात है। बुधवार रात को ड्यूटी से छूटने के बाद वह बाइक से घर जा रहे थे। वृंदावन चौकी के पास बाइक सवार युवकों से उनकी बाइक टकरा गई। सिपाही के मुताबिक बाइक सवारों ने उन पर हमला बोल दिया।

आरोपियों ने सिपाही की जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं पिस्तौल छीनने लगे और फायरिंग कर दी। पिस्तौल हमलावरों के हाथ में देखकर सिपाही भिड़ गया। उसने किसी तरह से उनसे पिस्तौल छीनी। शोर सुनकर स्थानीय लोग और पुलिस कर्मी दौड़े तो हमलावर भाग निकले। हमले में चोटिल सिपाही को ट्रामा-टू-एपेक्स हास्पिटल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है।

डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह के मुताबिक सिपाही रोशन रजा की तहरीर पर बाइक नंबर के आधार पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी सरस्वतीपुरम प्रापर्टी डीलर अतुल पाठक को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। सिपाही से पिस्तौल ले ली गई है। उसे थाने में जमा करा लिया गया है।