राजधानी लखनऊ के चिनहट के देवराजी विहार कॉलोनी में रहने वाले कारोबारी राजेंद्र सिंह सिद्घू के बंद मकान का ताला तोड़कर सोमवार रात चोर 17 लाख रुपये की चॉकलेट चोरी कर ले गए। केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक चिनहट तेज बहादुर सिंह के मुताबिक, देवराजी विहार में राजेंद्र सिंह सिद्घू परिवार सहित रहते थे। उन्होंने दो महीने पहले ओमेक्स हाइट्स में अपना आवास बनवाया है। वहीं पर पत्नी मोनिका सिंह के साथ रहने लगे।

राजेंद्र के मुताबिक वह कैडबरी के स्टॉकिस्ट हैं। मकान में गोदाम बना लिया था। सोमवार रात चोर देवराजी विहार स्थित मकान से करीब 17 लाख रुपये के चॉकलेट, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर व अन्य सामान एक लोडर पर लादकर ले गए। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह के मुताबिक, केस दर्ज कर लिया है। मामला संदिग्ध लग रहा है। जांच की जा रही है। राजेंद्र सिंह सिद्घू ने बताया कि उन्होंने चिनहट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा दी है।
Leave a Reply
View Comments