इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड से सभी लोग पूरी तरह से परेशान हैं. ठंड में सबसे बुरा हाल गरीबों का है. गरीबों के सुख-दुख में साथ रहने वाले और उनकी तकलीफों को समझने वाले बॉलीवुड एक्टर व समाजसेवी शबाब हाशिम ने सर्द भरी रात में गरीबों के बीच पहुंचकर लखनऊ के केजीएमयू सहित शहर के कई इलाकों में जाकर गरीबों को कंबल वितरित किए.

लखनऊ में हो रही भीषण ठंड पर मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के चैयरमेन शबाब हाशिम ने गरीबों के दर्द को अपना दर्द बताते हुए कहा इस भयानक सर्दी में सबसे ज्यादा परेशानी गरीबों को उठानी पड़ती है ऐसे में इनकी मदद करना हम सभी का फर्ज होना चाहिए और समाज के सभी लोगों को इनकी मदद करने के लिए आगे आना चाहिए. बच्चों को उचित शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्य एवं गरीबों की मदत का लक्ष्य लेकर मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट निरंतर प्रयासरत है.

आपको बता दें कि मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट लगातार कई बर्षों से ग़रीब और ज़रूरतमंदो की मदत कर रही है. हर साल की भांति इस साल भी अपनी बेटी मायरा शबाब के जन्मदिन पर बीती रात शबाब हाशिम ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर इस खास सन्देश को लोगों तक पहुंचाने की बात कही.

जैसा आप देख पा रहे होंगे कि बैनर में लिखा है दो रोटी कम खाइये बच्चों को ज्यादा पढ़ाइये. ट्रस्ट की ओर से ये खास सन्देश देने का एकमात्र मकसद आज के दौर में शिक्षा को बढ़ावा देना है क्योंकि शिक्षा हमारे व्यक्तिगत विचारों को निखारने का तो काम करती ही है साथ ही हमारे आस-पास मौजूद उन कई सारे जरूरतमंदों के प्रति हमारे अंदर उदार भाव को भी पैदा करती है.
Leave a Reply
View Comments