राजधानी लखनऊ में बुधावर की रात को उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब एक कार चालक ने बैक करते वक्त सड़क किनारे सो रहे 50 वर्षीय मजदूर पर गाड़ी चढ़ा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना चौक के पाटानाला के पास की है।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
दरअसल, बुधवार देर रात लक्जरी कार चढ़ाने से मजदूर की मौते के मामले में पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक चौक प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि, मृत मजदूर की पहचान नहीं हो सकी है। कार नम्बर के आधार पर आरोपित चालक की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से मजदूर की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
Leave a Reply
View Comments