लखनऊ- काकोरी के कस्बा इलाके में शनिवार को कार सवार बदमाशों ने पूर्व बीडीसी राम जीवन लोधी की बाइक में टक्कर मारी और उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सिर व पेट में गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने एक भाजपा नेता व पूर्व प्रधान पर रंजिश के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है।
प्रभारी निरीक्षक काकोरी रामेश्वर कुमार के मुताबिक मृतक राम जीवन लोधी (55) गुरदीन खेड़ा गांव में परिवार के साथ रहते थे। वे नहर से सटे अतिरिक्त टाउन एरिया गांव में मनरेगा से हो रहे कच्चे मार्ग का निर्माण करवा रहे थे। काम समाप्त होने के बाद बाइक से घर जा लौट रहे थे। चौधरी मोहल्ला वार्ड में स्थित पूर्व सभासद तारिक के घर के सामने कार सवार बदमाशों ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जब तक वे संभलते तबतक कार सवार बदमाश उतरे और उनपर कई राउंड फायर कर दिए। जबतक स्थानीय लोग कुछ समझते बदमाश फरार हो चुके थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर वारदात स्थल से दो खोखा व बाइक बरामद हुई।
Leave a Reply
View Comments