लखनऊ– पारा थाना क्षेत्र स्थित मेघालय में तैनात सेना के जवान के घर से चार चोरों ने 60 ग्राम सोने की ज्वेलरी समेत 35 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। चोरों ने जवान के घर को उस वक्त निशाना बनाया जब वह परिवार के साथ पैतृक गांव रायबरेली गए हुए थे। जवान की तहरीर पर पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है। हालाकि, अभी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं।
जानकारी अनुसार बीबी खेड़ा निवासी पंकज कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि यहां पर उनका परिवार रहता है। उनकी मौजूदा समय में मेघालय में तैनाती है। जो छुट्टी पर घर आए हुए थे। परिवार के साथ पैतृक गांव रायबरेली गए थे। उनके घर के बगल में शिवपूजन तिवारी के मकान में रणजीत, शिवकुमार, प्रदीप और विजय रहते हैं।
जो यहां पर रहकर मजदूरी का काम करते हैं। उके घर का ताला तोड़ कर चारों ने दो तोले का चार कान का बाला, छह अंगुठी, झिमका, लाकेट, दो जोड़ी पायल समेत 35 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। तहरीर के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
Leave a Reply
View Comments