रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का आज चौथा दिन है यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा करने के लिए रूसी सेना ने हमले पहले से ज्यादा तेज कर दिए हैं, रूसी हमलों में अब तक सैंकड़ों नागरिकों के मारे जाने की खबर है, साथ ही रूस के सेंट्रल बैंक पर अमेरिका, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने प्रतिबंध लगा दिया है, जर्मनी ने भी रूसी विमानों के लिए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है।
वहीं रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में यूक्रेन में फंसे रहे कई भारतीय छात्र बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचे, भारत वापस आईं एक छात्रा ने बताया कि रोमानिया और यूक्रेन में भारतीय दूतावासों ने शानदार काम किया, वे हम सभी को देश वापिस लाने के लिए सक्रिय हैं, प्रधानमंत्री समेत पूरी भारत सरकार का बुहत धन्यवाद करते हैं।

आपको बता दें कि, यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है, अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और आर्मी चीफ की संपत्तियों को जब्त करने का ऐलान किया है।
Leave a Reply
View Comments