रायबरेली शहर कोतवाली क्षेत्र में मकान गिरने से एक मासूम की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए। घटना से हड़कंप मच गया। डीएम ने पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया।
शहर कोतवाली के जोशियाना मुरैयापुर निवासी राजन परिवार के साथ पुराने मकान में रहते हैं। जिले में कल से रुक रुक कर बारिश हो रही है। क्षेत्र में सुबह एक मकान भरभरा कर गिर गया, जब पूरा परिवार नाश्ता कर रहा था।
मकान के मलबे में दबकर महिला मंजू, दस वर्षीय बेटा रजनीश, छह वर्षीय बेटी रजनी और ढाई वर्षीय बेटा रजनीश जख्मी हो गए। पड़ोसियों की मदद से सभी को मलबे से निकाल कर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने ढाई वर्षीय मासूम रजनीश को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य तीन को गंभीर हालत में भर्ती किया गया है।
मामले में डीएम माला श्रीवास्तव ने दुख जताते हुए एसडीएम सदर शिखा संखवार को निर्देश दिया कि तुरंत मौके पर जाकर आर्थिक सहायता सहित पूरी मदद करें। एसडीएम सदर शिखा शंखवार और नायब तहसीलदार सहित क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जिला अस्पताल के डॉ. जेके लाल ने बताया कि सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है।
Leave a Reply
View Comments