राजस्व परिषद ने बुधवार शाम दस तहसीलदारों के तबादले कर दिए। परिषद की सचिव मनीषा त्रिघटिया की ओर से जारी आदेश के मुताबिक प्रमोद कुमार द्वितीय को रामपुर से श्रावस्ती, अभय कुमार सिंह को अमरोहा से बलरामपुर, प्रदुमन कुमार को गोरखपुर से बहराइच, राकेश कुमार पाठक को लखीमपुर खीरी से चित्रकूट और परशुराम को बांदा से गोंडा स्थानांतरित किया है।
इसी प्रकार विजय प्रताप सिंह को बांदा से गाजीपुर, अजीत कुमार सिंह को कानपुर विकास प्राधिकरण से कौशांबी, अरसला नाज को कानपुर विकास प्राधिकरण से सीतापुर, शशिकांत प्रसाद को उपशा (उत्तर प्रदेश राज्य मार्ग प्राधिकरण) से कुशीनगर और मोनिका वर्मा को उपशा बस्ती स्थानांतरित किया है।
Leave a Reply
View Comments