कोरोना महामारी के चलते दिल्ली में बंद किए गए स्कूल-कॉलेज व अन्य शिक्षण संस्थान और जिम खुल जाएंगे। वहीं रात्रि कर्फ्यू की समयसीमा भी एक घंटे कम की जाएगी। शुक्रवार को हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
हालांकि इस बात का अभी औपचारिक रूप से एलान नहीं किया गया है लेकिन डीडीएमए की बैठक में मौजूद सूत्रों के हवाले से खबर है कि लंबे समय से दिल्ली के शिक्षण संस्थान और जिम से जुड़े लोग जो मांग कर रहे थे वह पूरी होगी। राजधानी में शिक्षण संस्थान व जिम आदि भी खोले जाएंगे। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला राजधानी में कोरोना के सुधरते हालात को देखते हुए लिया गया है।
7 फरवरी से खोले जा सकते हैं स्कूल
आपको बता दें की दिल्ली में उच्च शिक्षण संस्थान खुलेंगे लेकिन कोरोना की हर गाइडलाइन का पालन करना होगा। वहीं स्कूल चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे। सात फरवरी से कक्षा 9वीं-12वीं तक के स्कूल खुलेंगे और फिर धीरे-धीरे अन्य कक्षाएं शुरू होंगी। जिन शिक्षकों को टीका नहीं लगा है उन्हें स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा।
Leave a Reply
View Comments