कपिल शर्मा शो में इस वीकेंड पर खूब धमाल होने वाला है। रणवीर सिंह के आने से शो में लाफ्टर का डोज़ और भी ज़्यादा बढ़ जाएगा। रणवीर शो में अपनी आने वाली फिल्म जयेशभाई ज़ोरदार के प्रमोशन के लिए पहुंचे। फिल्म की हीरोइन शालिनी पांडे भी रणवीर के साथ शो में पहुंची।
कपिल ने रणवीर सिंह की एनर्जी के बारे में कही मज़ेदार बात
शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया वैसे ही वायरल हो गया। जिसमे कपिल रणवीर सिंह की एनर्जी के बारे में एक मज़ेदार बात कहते हुए नज़र आए। दरअसल जैसे ही रणवीर शो में एंट्री लेते हैं वो आते ही समा बाँध देते है। रणवीर कपिल और अर्चना पूरन सिंह से बड़ी ही गर्मजोशी के साथ मिलते हैं। जिसे देखकर कपिल कहते हैं की – ‘क्या एनर्जी है रणवीर पाजी की, जब भी स्टेज पर आते है आप देखो 10 गुना एनर्जी हो गई है।
अर्चना पूरन सिंह की एनर्जी पर भी कपिल ने किया कमेंट
इसके बाद कपिल कहतें है की – ‘इतनी एनर्जी है इस आदमी में किसी का डेड मोबाइल हाथ में दे दो तो चार्ज हो जाएगा। वाकई ये बात तो माननी पड़ेगी रणवीर सिंह की एनर्जी है तो दमदार।’ कपिल ने इसके बाद अर्चना पूरन सिंह की एनर्जी पर भी कमेंट किया। उन्होंने कहा – ‘अर्चना जी की एनर्जी भी कमाल की है। नीचे पड़ी थोड़ी थोड़ी लेती रहतीं हैं। कपिल के इस जोक को सुनने के बाद ऑडियंस हसने लगती है।
ये वीडियो देखने के बाद इतना तो कन्फर्म हो चूका है की इस वीकेंड कपिल शर्मा शो में कॉमेडी का डबल धमाल होने वाला है। शो का प्रोमो देखने के बाद लोग इस एपिसोड को देखने के लिए काफी ज़्यादा एक्साइटेड हो गए है। अगर हम बात करें फिल्म जयेशभाई ज़ोरदार की तो फिल्म के ट्रेलर को लोगो का शानदार रिएक्शन मिला है। फिल्म में रणवीर सिंह, शालिनी पांडे, बोमन ईरानी लीड रोले में नज़र आएंगे। बेटी बचाओ के सब्जेक्ट पर बेस्ड ये सोशल कॉमेडी ड्रामा फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।
Leave a Reply
View Comments