लखनऊ- गोमतीनगर इलाके में रहने वाली एक युवती की शादी तोड़ने के लिए एक शोहदे ने उसके मंगेतर को अश्लील फोटो व वीडियो भेजे और पांच लाख रुपये की मांग की। रुपये न मिलने पर शादी का फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर मंगेतर के घर भेज दिया। पीड़िता ने गोमतीनगर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक, इलाके में युवती अपने परिवार के साथ रहती है। युवती के मुताबिक, 2013 में वह प्रयागराज निवासी चाचा के पास गई थी। वहां पड़ोस में रहने वाला सुधीर सिंह चाचा के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आता था। सुधीर ने नौकरी दिलाने के नाम पर दोस्ती की। इसके बाद जाल में फंसाकर कॉल करने लगा। उसने नौकरी दिलाने के नाम पर कई कागजों पर दस्तखत कराए लेकिन नौकरी नहीं मिली। इसे लेकर कई बार कहासुनी भी हुई।
युवती के मुताबिक, जून के पहले सप्ताह में उसकी शादी तय हो गई। इसकी जानकारी सुधीर को हुई। उसने नौकरी के लिए हासिल किए उसके पुराने फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो व वीडियो बनाए। उसे मोबाइल पर भेज दिया। इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। मना करने पर पांच लाख रुपये की मांग की। रुपये न देने पर फोटो उसके भाई, रिश्तेदारों व होने वाले पति को भी भेज दी। साथ ही युवती के साथ शादी का एक फर्जी प्रमाण पत्र भी भेजा।
नंबर बदलकर भेज रहा मैसेज
पीड़िता के मुताबिक, आरोपी पांच लाख रुपये की मांग पूरी न होने तक अश्लील फोटो भेजने की धमकी दे रहा है। साथ ही मोबाइल नंबर बदल-बदल कर फोटो और मैसेज भेज रहा है। प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक, पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच की जा रही है।
Leave a Reply
View Comments