मैकेनिक ने फोन से महिला की प्राइवेट फोटो निकालकर किया पोस्ट

My Bharat News - Article फोटो

एक फोन रिपेयरिंग करने वाले शख्सा को घाना में 14 साल कैद की सजा सुनाई गई है. दरअसल, इस शख्सा ने लेबनान की रहने वाली एक महिला के न्यूाड फोटो सोशल मीडिया पर पोस्टन कर दिए थे. आरोपी शख्स का नाम सोलोमोन डोगा (22) है. उसे अक्रा के अदेंता में मौजूद कोर्ट ने सजा सुनाई. सोलोमोन पर सेक्सुनअल एक्स टॉर्शन करने का आरोप लगा.

स्टे ट प्रोसीक्यूनटर चीफ इंस्पे क्टर मैक्ससवेल लान्योर ने बताया कि लेबनान की रहने वाली महिला अक्रा में रह रही थी, उसने फोन को अनलॉक करने के लिए सोलोमोन से संपर्क किया था. इस दौरान सोलोमोन ने अवैध तौर पर उसके प्राइवेट फोटो भी देख लिए. जिसके बाद उसने महिला को ब्लैोकमेल करने की कोशिश की.

आरोपी सोलोमोन ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने उसे तय पैसे (धनराशि की जानकारी नहीं) नहीं दिए तो वह उसके फोटो सार्वजनिक कर देगा. लेकिन महिला ने उसकी बात नहीं मानी और उसे ब्लॉंक कर दिया.

जैसा कि सोलोमोन पहले धमकी दे चुका था, इसके बाद उसने महिला के प्राइवेट और न्यूउड फोटो सोशल पर अपलोड कर दिए. जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. अब उसे सजा भी सुना दी गई है.

घाना में दो साल पहले आया साइबर सिक्योिरिटी कानून

घाना में नया साइबर सिक्यो रिटी कानून दो साल पहले आया है. जिसके तहत न्यूसड फोटो से ब्लैेकमेल करने के लिए 5 साल से 25 साल तक कैद की सजा का प्रावधान है.