मशहूर गीतकार इब्राहिम अश्क का हुआ निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

My Bharat News - Article Ibrahim Ashk Death

हमारे देश में बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक दुख देने वाली खबर सामने आई है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने गीतकार इब्राहिम अश्क ने इस दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है की 70 वर्ष के इब्राहिम अश्क कोरोना वायरस से संक्रमित थे और इसी वायरस की वजह से अब उनका निधन हो गया। इब्राहिम का निधन रविवार शाम चार बजे मुंबई से सटे मीरा रोड में स्थित मेडीटेक मल्टीस्पेशियालिट अस्पताल में हुआ है। उनके निधन की पुष्टि उनकी बेटी मुसफा खान ने मीडिया में की है। इब्राहिम अश्क ने फिल्मी दुनिया को कई हिट गाने दिए हैं, जिसमें पॉपुलर फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ का टाइटल सॉन्ग तक शामिल है।

My Bharat News - Article ibrahim ashk 51bc943a33ca2 l

सूत्रों के मुताबिक, इब्राहिम अश्क को शनिवार सुबह खांसी हुई थी और उसके बाद ही उन्हें खून की उल्टियां होने लगी थीं। इसके बाद उन्होंने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां पर जांच में पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे। वह हार्ट के मरीज भी थे और इसी वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था लेकिन उन्होंने रविवार को अपनी अंतिम सांस ली।इब्राहिम अश्क का मीरा रोड के कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

My Bharat News - Article IbrahimAshkWriterPoet

आपको बता दें की इब्राहिम अश्क का जन्म मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड की  कई फिल्मों के लिए शानदार गीत लिखे हैं, जिसमें ‘कोई मिल गया’, ‘कृष’, ‘वेलकम’, ‘जानशीन’, ‘ब्लैक ऐंड वाइट’, ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’ जैसी कई सारी फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा, वह शायर भी थे। हालांकि, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक पत्रकार के रूप में की थी।