मध्य प्रदेश के मुरैना के पास दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए. इनमें एक विमान सुखोई-30 है, जबकि दूसरा विमान मिराज 2000 है. दुर्घटना के बाद दोनों विमानों में आग लग गई. यह दोनों विमान ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरे थे. लेकिन किसी कारणवश दोनों विमान आपस में टकरा गए. सूचना मिलने पर सेना के साथ स्थानीय पुलिस और बचाव दस्ते ने खोज और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. अभी तक हादसे के कारणों की सही जानकारी नहीं मिल पायी है. इससे कुछ ही देर पहले राजस्थान के भरतपुर में भी एक चॉपर गिरने की सूचना है.
जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश हुआ है. यह हादसा मुरैना जिले के पहाड़गढ़ विकासखंड में जंगल में हुआ. आसमान में आग लगते हुए तेज गति से दोनों जमीन की ओर आते देखे गए. दो लड़ाकू मिराज विमान रिटर्न फ्लाइट पर आसमान में थे. गनीमत रही कि पायलट ने अपने कौशल का परिचय देते हुए कैलारस व पहाड़गढ़ शहर को दुर्घटना से बचा लिया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ मौके पर पहुंच गया है.
बड़े स्तर पर कांबिंग शुरू
ग्वालियर एसपी के मुताबिक मौके पर बड़े स्तर पर कांबिंग शुरू की गई है. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस कांबिंग कर रही है. देखा जा रहा है कि इससे क्या और कितना नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद पूरे जंगल में विमान के अवशेष फैल गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि मिराज में कितने पायलट थे.
Leave a Reply
View Comments