भारी पड़ सकता है बर्ड फ्लू को हल्के में लेना,जानिए क्या असर डालता है वायरस

My Bharat News - Article flu 02

कोरोना वायरस महामारी के बीच अब देश में बर्ड फ्लू ने भी अपनी दस्तक दे दी है। जिसे लेकर अब लोगों में चिंता बढ़ती जा रही है। वहीं अब केंद्र सरकार ने भी बर्ड फ्लू को लेकर तमाम राज्य सरकारों को सतर्क किया है और इससे बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मध्यप्रदेश, राजस्थान, केरल और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टी भी हो चुकी है।लेकिन अभी तक इससे प्रभावित मरीजों की पुष्टी नहीं हुई है,लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि विदेशी पक्षियों के आने के साथ ही बर्ड फ्लू के ज्यादा फैलने की आशंका है जिससे बचाव के लिए जरूरी कदम समय रहते उठा लेने चाहिए.

My Bharat News - Article bird flu 01

कैसे फैलता है बर्ड फ्लू- आपको बता दें कि H5N1 वायरस के लगभग सभी केस संक्रमित जीवित या मृत पक्षियों के संपर्क में आने से होता है। इसके अलावा बर्ड फ्लू से दूषित हुए वातावरण के संपर्क में आने से भी लोगों में बर्ड फ्लू का खतरा बना रहता है। हालांकि, यह आसानी से मनुष्यों को संक्रमित नहीं करता, लेकिन इससे सतर्क रहने की काफी जरूरत है क्योंकि ये वायरस काफी खतरनाक और जानलेवा होता है. इससे होने वाली परेशानियों में सबसे बड़ी परेशानी सांस लेने में दिक्कत का होना माना जाता रहा है।

My Bharat News - Article flu 05

किस तरह दिखाता है वायरस असर- बर्ड फ्लू एक तरह का इन्फ्लूएंजा वायरस है जिसकी फैलने की सबसे बड़ी वजह है पक्षी आमतौर पर ये वायरस एक पक्षी से दूसरे पक्षी में फैलता है जिसके संपर्क में आने से ये वायरस लोगों को
अपनी चपेट में ले लेता है.इस बीमारी के कई स्ट्रेन होते हैं जिसमें से H5N1 सबसे ज्यादा खतरनाक होता है वहीं इससे होने वाली मृत्यु दर भी 60 प्रतिशत है.

My Bharat News - Article flu 03

क्या इलाज है इस बीमारी का- मनुष्यों में बर्ड फ्लू एक गंभीर समस्या बनकर उभरता है, जिसका इलाज किसी भी हालत में घर में संभव नहीं है। बर्ड फ्लू होने पर अस्पताल में इसका इलाज कराना तुरंत बेहद जरूरी है वहीं कभी-कभी हालत बिगड़ने पर ससे पीड़ित लोगों को आईसीयू की जरूरत होती है क्योंकि, व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है.जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि बर्ड फ्लू के इलाज में आमतौर पर एंटीवायरल ओसेल्टामिविर का इस्तेमाल होता है.

My Bharat News - Article flu 04

इंसानी शरीर में बर्ड फ्लू के लक्षण- बर्ड फ्लू के लक्षणों की बात करें तो बर्ड फ्लू से सतर्क रहने और समय पर इसका इलाज करा लेना सबसे जरूरी है.बुखार आना, बैचेनी होना, शरीर में दर्द होना, सर्दी और गले में खराश होने जैसी समस्याएं बर्ड फ्लू के शुरुआती लक्षणों में से एक हैं.साथ ही कई बार पेट में दर्द की समस्या, सीने में दर्द और पेट संबंधी समस्याएं जैसे दस्त की समस्या भी हो सकती है.वहीं अगर इस बीमारी के गंभीर लक्षणों की बात करें तो सांस लेने में तकलीफ और निमोनिया जैसी समस्या के पीछे का कारण भी कई बार बर्ड फ्लू हो सकता है.