भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह के पिता का निधन हो गया है. उनके पिता शिव प्रसाद सिंह पिछले महीने कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे.उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी,जिसके बाद उन्हें राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.जहां बुधवार दोपहर उन्होंने अंतिम सांस ली.

आरपी सिंह ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहें उन्होंने लिखा कि अपार दुख के साथ यह सूचित कर रहा हूं कि मेरे पिता शिव प्रसाद सिंह का निधन हो गया है. वह कोरोना संक्रमित थे और 12 मई को उन्होंने अंतिम सांस ली. हम आपसे उनके लिए प्रार्थना करने का अनुरोध करते हैं.RIP PAPA.

आपको बता दें कि पिता के कोरोना संक्रमित होने के बाद आरपी सिंह आईपीएल की कमेंट्री टीम से हट गए थे. हालांकि कुछ दिनों के बाद कोरोना के चलते आईपीएल-14 को भी स्थगित करना पड़ा था. 2018 में संन्यास लेने के बाद आरपी सिंह कमेंट्री से जुड़े हुए हैं. वह आईपीएल के इस सीजन में स्टार स्पोर्ट्स की हिंदी कमेंट्री टीम का हिस्सा थे.

वहीं इससे पहले सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला के पिता प्रमोद कुमार चावला का कोरोना से निधन हो गया था. उनका इलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. पीयूष ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी थी. इसके एक दिन पहले राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता का भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण निधन हो गया था.

Leave a Reply
View Comments