बड़े मियोँ तो बड़े मियोँ छोटे मियोँ सुभानअल्लाह। क्यों है मुख्तार के विधायक बेटे के पीछे पुलिस।

My Bharat News - Article 6e72dc8d 0d5a 42c1 a531 0609ebc35e7b

पूर्वांचल के कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ सदर के विधायक अब्बास अंसारी को ढूंढने के लिए लखनऊ पुलिस ने राजधानी में कई जगह छापेमारी की कार्रवाई की है. दरअसल अब्बास अंसारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. अदालत ने उन्हें एनबीडब्ल्यू (NBW) जारी कर 27 जुलाई तक कोर्ट में पेश होने को कहा है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए ही अब्बास राष्ट्रपति चुनाव में भी वोट डालने नहीं आए थे.

My Bharat News - Article 6e72dc8d 0d5a 42c1 a531 0609ebc35e7b

चूंकि अब्बास अंसरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. अब्बास के खिलाफ लखनऊ के एमपी एमएला कोर्ट से NBW जारी किया गया है. कोर्ट ने कहा कि 27 जुलाई तक अब्बास कोर्ट में पेश हों. दरअसल मामला साल 2019 का है, जब महानगर इंस्पेक्टर ने लखनऊ में एक एफआईआर दर्ज कराई. एफआईआर लाइसेंस के दुरूपयोग की थी. यानी DBBL गन को अंसारी ने हेराफेरी कर एक खतरनाक हथियार बनाया.
एनबीडब्ल्यू का नियम है कि जिस व्यक्ति के खिलाफ ये वारंट जारी होगा तो पुलिस उनको कहीं भी देखेगी तो पकड़कर गिरफ्तार करेगी और उसे कोर्ट के सामने पेश करेगी. पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए ही कहा जा रहा है कि वे लखनऊ वोट डालने नहीं आए.

अब्बास अंसारी हमारे सिंबल पर चुनाव लड़े हैं- राजभर
इधर ओम प्रकाश राजभर से अब्बास को लेकर यूपी तक ने सवाल पूछा. उन्होंने कहा- अब्बास अंसारी हमारे सिंबल पर चुनाव लड़े हैं. हमारे 6 विधायक हैं. उसमें अब्बास अंसारी भी हैं. यह कहना कि वह सपाई हैं तो हमने भी कई लोगों को सपा से टिकट दिलवाया है और विधायक बने हैं. हम जहां जाएंगे वहां मुख्तार अंसारी के बेटे भी साथ जाएंगे.