बिना शादी के हो जाता है इंसान पागल । दिव्यांका और हनुमान बेनीवाल के बीच क्यों बढ़ी रार?

My Bharat News - Article 9002965f d896 4dbc 8937 ac3f9e0854c3

राजस्थान (Rajasthan) के नागौर (Nagaur) से सांसद और आरएलपी (RLP) संयोजक हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने ओसिया (Osian) विधायक दिव्या मदेरणा (Divya Maderna) को लेकर विवादित बयान दिया है. सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने विवादित बयान में कहा, ”दिव्या को विकास की चिंता छोड़कर शादी कर लेनी चाहिए क्योंकि शादी से दिमाग सही रहता है, उम्र ज्यादा होने से बच्चे भी सही पैदा नहीं होते हैं, मुझे भी शादी में बुलाना आशीर्वाद देने आऊंगा.”

हनुमान बेलीवाल का विवादित बयान विधायक दिव्या मदेरणा के समर्थकों द्वारा उनका पुतला फूंके जाने के बाद आया है. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने हुंकार रैली के सिलसिले में संपर्क अभियान के दौरान दिव्या मदेरणा के दादा और दिग्गज जाट नेता परसराम मदेरणा (Parasram Maderna) पर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी. इससे विधायक दिव्या मदेरणा के समर्थक नाराज हो गए और आज ओसिया विधानसभा क्षेत्र में हनुमान बेनीवाल का पुतला फूंका. दिव्या मदेरणा के समर्थकों ने कहा कि जोधपुर में हनुमान बेनीवाल का विरोध करेंगे.

हनुमान बेनीवाल ने यह भी कहा

हनुमान बेनीवाल विधायक और उनके समर्थकों पर निशाना साधते हुए कहा, ”खींवसर (Kheenvsar) टेंपरेचर कोई नहीं नाप सकता, आपके दादा जी होते वह भी नहीं नाप पाते. ओसिया विधानसभा का चुनाव था तो दोनों मां-बेटी रोते हुए मेरे पास आई थीं कि हमारी मदद करो. अगर मैं अपना उम्मीदवार खड़ा कर देता तो हारना पड़ता.” सांसद ने कहा कि परसराम मदेरणा सीएम बनना चाहते थे तो रोका किसने था, उनको सीएम बनना नहीं था, बस बार-बार टोपी जरूर बदलते थे. सांसद ने कहा कि भोपालगढ़ कांड में किसानों पर कार्रवाई हुई तो वह खुद मंत्री थे, परसराम मदेरणा ने जाटों की नाक कटवा दी.

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का राजस्थान से है खास कनेक्शन, इस जगह से रहा है नाता

सांसद बेनीवाल ने कहा, ”महिपाल मदेरणा (Mahipal Maderna) की भंवरी वाली सीडी आई थी, इतनी लंबी थी कि दो से तीन बार में देखना पड़ता, सीडी के आने के बाद देश समाज के मान सम्मान को ठेस लगी. जाट समाज ने बदला लेते हुए सीएम गहलोत के बेटे को सबक सिखाया और बड़े अंतर से हरा दिया.