बाराबंकी- लोनी कटरा थाना व हैदरगढ़ कस्बा के किन्नरों में हल्का में वसूली को लेकर मारपीट हो गई, जिसमें एक किन्नर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने एक किन्नर को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
गुरुवार की रात लोनी कटरा थाना के किन्नर आरिफ उर्फ काजल , बिट्टन आदि हैदरगढ़ कोतवाली के किन्नर सिम्मी, ज्योति, व शबाना के इलाका दतौली गांव वसूली करने चले गए। जिसकी जानकारी हैदरगढ़ नगर पंचायत के कुरेशी वार्ड निवासी सिम्मी, ज्योति, शबाना को हुई, तो सिम्मी, ज्योति ,और शबाना गुरुवार रात साढ़े आठ बजे दतौली के पास विपक्षी आरिफ उर्फ काजल की पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
आरिफ को उनके चेलों ने शुक्रवार सुबह हैदरगढ़ सीएचसी में इलाज करवाया यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद आरिफ को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। प्रथम पक्ष आरिफ काजल वह द्वितीय पक्ष सिम्मी शबाना का वर्षों पुराना सीमा विवाद चल रहा है जिसमें वसूली को लेकर कई बार पहले भी मारपीट भी हो चुकी है। कोतवाली प्रभारी हैदरगढ़ अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हैदरगढ़ कस्बा के अय्यूब कुरैशी सभासद के दोनों पक्ष हैं। उन्होंने सुलह करा देने की बात कही हैं । इसलिए किसी भी पक्ष का मुकदमा नहीं लिखा गया हैं।
Leave a Reply
View Comments