बाराबंकी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया । उन्होंने कहा कि यूपी भले ही भारत के क्षेत्रफल का सिर्फ सात प्रतिशत हो पर भारत की 16 प्रतिशत जनसंख्या यहां पर निवास करती है। यूपी का विकास देश के विकास के लिए बेहद जरूरी है इसलिए विकास के लिए वोट करें।
सिर्फ इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया कि यूपी चुनाव के हर चरण में जनता भाजपा का समर्थन कर रही है। उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वंशवादी चाहते हैं जनता हमेशा ही गरीब बनी रहे जिससे वो उनके आसपास घूमती रहे जबकि भाजपा जनता की मुश्किलें दूर करने पर काम कर रही है। इसलिए यूपी की जनता भाजपा को समर्थन दे रही है।
These elections are essential not only for the development of UP but also for the country. UP might be a total of 7% of the country, in terms of area. But if you look at its population then it comprises over 16% of India's population: PM Modi in Barabanki#UttarPradeshElections pic.twitter.com/g727ZPeVAI
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 23, 2022
उन्होंने कहा कि वंशवाद की राजनीति के कारण यूपी अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल नहीं कर सका है। जबकि यूपी देश के विकास को ताकत देता है।
Leave a Reply
View Comments