बलरामपुर जिले में पुलिस ने एक तस्कर को सात किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। वह भारत नेपाल बार्डर से सटे जंगल के पगडंडी से होते हुए आ रहा था।
प्रदेश स्तर पर अवैध ड्रग्स एवं अवैध शराब व हुक्काबार की रोकथाम के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बलरामपुर जिले की कोतवाली जरवा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्र से अभियुक्त राज विश्वकर्मा पुत्र दयामन निवासी ककरवा नाका गांव पालिका राजपुर थाना सीरिया जनपद दांग, राष्ट्र नेपाल को 7.967 किग्रा. चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी भारत नेपाल बार्डर से सटे जंगल के पगडंडी रास्ते से होते हुए बघेल खंड चौराहे की तरफ से आ रहा था। शक होने पर पुलिस द्वारा रोककर उसकी तलाशी ली गई जिससे उसके पीठ पर लदे पिट्ठू बैग में रखी चरस बरामद हुई।
बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने 10 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया है।
बलरामपुर में करोड़ों के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

What’s your reaction?
Love0
Sad0
Happy0
Sleepy0
Angry0
Dead0
Wink0
Leave a Reply
View Comments