बरेली पहुंचे जेपी नड्डा , डोर टू डोर कर रहें है बीजेपी का प्रचार

My Bharat News - Article Capture 20

यूपी विधानसभा चुनाव में अब काफी कम समय बचा है । सभी दिग्गज नेताओं के दौरे भी शुरू हो गए हैं। इसी क्रम में में शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बरेली पहुंचे। नड्डा ने हानगर कॉलोनी से जनसंपर्क की शुरुआत की। लोगों से  भाजपा को सपोर्ट करने की अपील की। नड्डा राजश्री इंजीनियरिंग कॉलेज के मालिक राकेश बाबू के घर पर चाय पी। इसके बाद नड्डा महानगर में भाजपा विधायक बहोरन लाल मौर्य और जिला अध्यक्ष पवन शर्मा के साथ जनसंपर्क कर रहे।

जेपी नड्डा भाजपा के डोर टू डोर अभियान के तहत बरेली पहुंचे। बीजेपी को और मजबूत करने के लिए लोगों के घर-घर जाकर वोट की अपील कर रहे हैं। लोगों को भाजपा के कामों को गिना रहे हैं और आगे के संकल्प के बारे में बता रहे हैं। यहां जनसंपर्क के बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे और कार्यकर्ताओं को टिप्स देंगे।