बनारस में इवीएम पकड़े जाने पर आखिर क्या है प्रशासन का कहना?

My Bharat News - Article Capture

यूपी में मतदान ख़त्म होने के बाद समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने अचानक मंगलवार शाम प्रेस कॉऩ्फ्रेंस कर वाराणसी में ईवीएम के अलावा बरेली और सोनभद्र में बैलेट पेपर से जुड़ी धांधली का आरोप लगाया.

My Bharat News - Article akhilesh twitter

वाराणसी दक्षिण सीट के काउंटिंग सेंटर के बाहर मंगलवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक गाड़ी रोकी, जिसमें ईवीएम ले जाई जा रही थी. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हो गए.

इसमें सेंटर के बाहर भारी तादाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गाड़ी को रोक कर उसकी हवा निकाल दी और ईवीएम उठा कर दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे.

इस ख़बर के वायरल होने के बाद अखिलेश यादव ने लखनऊ में प्रेस कॉऩ्फ्रेंस कर ईवीएम से धांधली और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कहा, “2017 में 47 सीटें ऐसी थीं, जो भाजपा 5000 से कम फासले से जीती थी. जो आज बनारस में देखने को मिला है, जहाँ ईवीएम ले जाई जा रही थीं. एक ट्रक पकड़ा गया और दो ट्रक लेकर भाग गए.”

अखिलेश यादव ने कहा, ”अगर सरकार यह वोट की चोरी नहीं कर रही थी तो कम से कम बताए कि एक गाड़ी रोकी गई, पकड़ी गई तो दो गाड़ियां क्यों भागीं? अगर कोई चोरी नहीं थी तो प्रशासन ने इतना इंतज़ाम क्यों नहीं किया? क्या वजह है कि बिना सुरक्षा और बिना इंतज़ाम के ईवीएम जा रही हैं.”