केंद्रीय बजट 2022-23 पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान दिया है । उन्होंने कहा कि यह आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने वाला और किसानों की आय दोगुना करने की तरफ कदम बढ़ाने वाला बजट है।
मैं 'आत्मनिर्भर भारत' की परिकल्पना को साकार करने वाले सर्वसमावेशी व प्रगतिशील यूनियन बजट: 2022-23 का स्वागत करता हूं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 1, 2022
यह बजट भारत को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ाएगा।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन!
उन्होंने बजट को सर्वसमावेशी और प्रगतिशील बताते हुए कहा कि यह बजट किसानों, महिलाओं और युवाओं को समर्पित है। 60 लाख नौकरियां देने का एलान युवाओं के लिए नए अवसर खोलने वाला है। केन-बेतवा को जोड़ने से सीधे तौर पर किसानों को लाभ होगा।

उन्होंने कहा कि ढाचागत विकास के लिए किए गए प्रावधान देश को नई ऊंचाइयों की तरफ ले जाएगा।
Leave a Reply
View Comments