फिल्म काली की निर्माता लीना मनीमेकलई के खिलाफ हजरतगंज थाने में धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया गया है । इस मामले में फिल्म का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद वकील प्रकाश शुक्ला ने तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक मूल रूप से उन्नाव के पडरी कला निवासी वेद प्रकाश शुक्ला वकील हैं उन्होंने तहरीर दी कि सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्टर फिल्म काली का है। जिसमें काली देवी को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इस पोस्टर को लेकर आम जन मानस में आक्रोश व्याप्त है।
सोशल मीडिया पर भी लोग इसे लेकर अपना रोष प्रकट कर रहे हैं। जानकारी की गई तो पाया गया कि लीना मनीमेकलई जो कि फिल्म निर्माता है। फिल्म के प्रमुख पोस्टर के रूप में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है।
इनका यह कृत्य वर्ग विशेष का अपमान करने वाला और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला है। डीसीपी मध्य के मुताबिक वकील वेद प्रकाश शुक्ला की तहरीर पर फिल्म निर्माता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Leave a Reply
View Comments