प्लॉट लेने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल, घर में नहीं होगी कोई परेशानी

My Bharat News - Article

हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका एक सुंदर सा घर हो, जो वास्तु दोषों से मुक्त हो. घर पहले से बना हुआ है, तो उसके वास्तु दोषों को उपायों से दूर कर सकते हैं. यदि आप मकान बनाने के लिए प्लॉट खरीदने वाले हैं और उसे वास्तु दोषों से मुक्त रखना चाहते हैं, तो आपको वास्तु अनुरूप प्लॉट ही खरीदना चाहिए. अब सवाल यह है कि वास्तु अनुसार प्लॉट कैसा होना चाहिए या किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

वास्तु अनुसार मकान के लिए प्लॉट

  1. मकान बनाने का प्लॉट वर्गाकार या आयताकार हो तो शुभ रहेगा. इनके अलावा किसी भी आकार की भूमि पर भवन बनाना ठीक नहीं होता है. फिर भी उस पर मकान बनाना ही है, तो उस प्लॉट में वर्गाकार या आयताकार हिस्सा निकालकर भवन बनाएं और बाकी हिस्से पर पेड़, पौधे आदि लगा सकते हैं.
  2. जिस जमीन में दरारें हो, रेतीली हो या दीमक वाली हो, तो वहां पर भवन निर्माण नहीं करना चाहिए.
  3. वह जमीन जहां खेती हो, पेड़ पौधे तेज सी वृद्धि करते हों, मिट्टी चिकनी हो, जल स्तर ज्यादा नीचे न हो, तो वह प्लॉट मकान के लिए अच्छा माना जाता है.
  4. दो बड़े प्लॉट के बीच सकरा प्लॉट हो, तो वह मकान बनाने के लिए उपयुक्त नहीं माना जाता है.
  5. प्लॉट की लंबाई पूर्व और पश्चिम में दिशा में अधिक हो और उत्तर एवं दक्षिण दिशा में कम हो, तो वह मकान के लिए अच्छा होता है.
  6. यदि प्लॉट का ढलान उत्तर या पूर्व दिशा की ओर है, तो वह मकान बनाने के लिए उपयुक्त है. यह ढलान दक्षिण या पश्चिम में नहीं होनी चाहिए.
  7. मकान बनाते समय पूर्व या उत्तर दिशा में खाली जगह छोड़ना अच्छा होता है. वास्तु अनुसार दक्षिण या पश्चिम में खाली स्थान न छोड़ें.
  8. यदि प्लॉट के चारों ओर या उत्तर या फिर पूर्व दिशा में सड़क हो, तो वह प्लॉट मकान के लिए ठीक माना जाता है. इसके अलावा अन्य दिशाओं में सड़क होने पर उस प्लॉट को भवन निर्माण के लिए मध्यम श्रेणी का माना जाता है.