प्रिया प्रकाश क्यों है इतनी बोल्ड? क्या है सच?

My Bharat News - Article 6af0c2cb 8690 4002 94b1 6c2f52ea04d9

My Bharat News - Article 6af0c2cb 8690 4002 94b1 6c2f52ea04d9

विंक गर्ल के नाम से देशभर में अपनी एक अलग जगह बनाने वाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. रातों-रात वह जैसे वह एक स्टार बन गईं. आज लोग उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं. वहीं, एक्ट्रेस इन दिनों अपनी सिजलिंग अदाओं का जादू लोगों पर चला रही हैं. इस बार प्रिया का नया फोटोशूट लोगों को हैरान कर रहा है.

Priya Prakash अक्सर शेयर करती हैं
प्रिया बेशक अपनी फिल्मों के दम पर खास पॉपुलैरिटी हासिल न कर पाई हों, लेकिन उनका सिजलिंग अंदाज हमेशा ही फैंस के होश उड़ा देता है. प्रिया के चाहने वाले आज दुनियाभर के मौजूद हैं, जो उनकी एक झलक के लिए बेताब रहते हैं. ऐसे में एक्ट्रेस भी कभी अपने फैंस का दिल नहीं तोड़तीं और इंस्टाग्राम पर अपना नया अवतार शेयर कर ही देती हैं. इस बार उन्होंने अपना बेडरूम लुक शेयर किया है.

प्रिया ने शेयर किया बेडरूम लुक

प्रिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी 2 फोटोज शेयर की हैं. इनमें उन्हें बेड पर आराम से बैठे देखा जा रहा है.

एक्ट्रेस ने इन फोटोज में पिंक कलर का बेहद डीपनेक फुल स्लीव्स टॉप पहना है, जिसे बोल्ड लुक देने के लिए उन्होंने सिर्फ एक बटन के सहारे टिकाया हुआ है. इसके साथ प्रिया ने बेबी पिंक कलर की पोल्का डॉट पैंट कैरी की है.

बेहद हॉट दिख रही हैं प्रिया प्रकाश

प्रिया ने अपने इस लुक को मिनिमल मेकअप से कंप्लीट किया है. इस दौरान उन्होंने अपने बालों को ओपन रखा है और कानों में गोल्ड के हूप ईयररिंग्स पहने हुए हैं. इस सिंपल लुक में भी एक्ट्रेस बेहद हॉट दिख रही हैं. अब सोशल मीडिया यूजर्स इस लुक को सुपर हॉट बताते हुए कई कमेंट्स कर रहे हैं. वहीं, प्रिया की इन फोटोज पर लाखों लाइक्स आ चुके हैं. अब उनकी ये फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं.