दो लड़कियों की ऐसी कहानी जो उड़ा देगी आपके भी होश।

My Bharat News - Article 69169a00 e58f 43ff 9ab8 bb45ea62f7bf

My Bharat News - Article 69169a00 e58f 43ff 9ab8 bb45ea62f7bf

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, दो लड़कियां कोतवाली पहुंचीं और पुलिस से मांग करते हुए कहा कि वे बीते एक साल से पति-पत्नी के रूप में एक दूसरे के साथ रह रही हैं. वे हमेशा दोनों इसी तरह साथ रहना चाहती हैं. दोनों ने पुलिस से कहा कि पति पत्नी के रूप में उन्हें एक सर्टीफिकेट दे दिया जाए. इस पर पुलिस ने कहा कि यह हमारा काम नहीं है. पुलिस ने दोनों के परिजन को बुलाकर उन्हें समझाकर भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, दोनों लड़कियां झाबुआ के आसपास के दो गांवों की रहने वाली हैं. गुजरात में मजदूरी के दौरान दोनों में प्यार हो गया और दोनों पति-पत्नी के रूप में साथ रहने लगीं. दोनों का कहना है कि वे दोनों लड़कियां तो हैं, लेकिन पति-पत्नी की तरह पिछले 14 महीने से साथ रह रही हैं और आगे भी रहेंगी. लड़कियों का यह भी कहना है कि दोनों के परिजन भी इस रिश्ते के लिए राजी हैं. वे चाहती हैं कि उन्हें पति-पत्नी के रूप में एक सर्टीफिकेट मिल जाए. इसी को लेकर दोनों कोतवाली पहुंची थीं.

यह भी पढ़ें: ‘बाजार चलिए, मुझे चूड़ियां लेनी हैं…’ पति का हाथ छुड़ा फरार हुई पत्नी, लाल जोड़े में BF संग भागती दिखी, Video

पुलिस ने दोनों को समझाया कि सर्टीफिकेट देना हमारा काम नहीं है. इस मामले को लेकर झाबुआ कोतवाली प्रभारी संजय रावत ने बताया कि दोनों लड़कियां एक दूसरे से गुजरात में काम के दौरान मिली थीं, तभी से वे साथ रहने लगीं. पिछले दो महीने से यहां गांव में पति-पत्नी के रूप में साथ रह रही हैं. अभी दोनों के परिवार के लोग आएं हैं. अब अगली कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने लड़कियों और उनके परिजन को समझाकर भेज दिया है, लेकिन लड़कियां किसी और के साथ रहने को तैयार नहीं हैं.