कोरोना की तीसरी लहर खतरनाक होती जा रही है । स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 3 लाख, 17 हजार, 352 (3,17,532) नए मामले सामने आए हैं जो कि बुधवार की तुलना में 35 हजार अधिक हैं। इसी के साथ पिछले आठ महीने का रिकॉर्ड भी टूट गया। बता दें कि इससे पहले पिछले साल जून में तीन लाख से अधिक मामले सामने आए थे। वहीं बीते 24 घंटे में 491 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि देश में अब भी 19 लाख से अधिक लोग (19,24,051 ) संक्रमित हैं। हालांकि इस दौरान दो लाख, 23 हजार, 990(2,23,990) लोग स्वस्थ भी हुए। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 16.14 फीसदी हो गई है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 16.06 फीसदी है।
भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 3,17,532 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 491 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई और 2,23,990 लोग डिस्चार्ज हुए।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2022
कुल सक्रिय मामले: 19,24,051
कुल पॉजिटिविटी दर: 16.41%
अब तक देश में ओमिक्रोन के कुल 9,287 मामले दर्ज़ किए गए हैं। pic.twitter.com/JngCk2fZe2
9000 के पार हुए ओमिक्रॉन के मामले
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। देश में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 9,287 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन केस में लगभग 4 फीसदी फीसदी की वृद्धि हुई है।

कोरोना वैक्सीन की 159.67 करोड़ खुराक लगाई गई
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 159.67 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 19 जनवरी तक देश में 70 करोड़ से अधिक (70,93,56,830) कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी हैं। इनमें 19,35,180 सैंपलों की जांच बीते 24 घंटों में की गई।
Leave a Reply
View Comments