कोरोना काल में बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। दरअसल संक्रमण के डर से सिनेमाघरों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने में नाकाम रहे लोग, अब फिल्म का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि मेकर्स ने फिल्म को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की बजाए टीवी पर प्रसारित करने का निर्णय लिया है।

कब और कैसे देख सकेंगे 83?
आपको बतादें की अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर 20 मार्च को रात 8 बजे ‘स्टार गोल्ड’ पर किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के प्रसारण के दौरान स्टार गोल्ड उन्हीं विज्ञापनों का टेलीकास्ट करेगा, जो ’83’ के एरा में टीवी पर छाए हुए थे। चैनल का कहना है कि वह लोगों को घरों पर बैठकर 83 का वर्ल्ड कप देखने और उन्हीं विज्ञापनों का देखने का मौका देना चाहते हैं।
Leave a Reply
View Comments