आज यानि 2 मार्च को टाइगर श्रॉफ का जन्मदिन है । टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बर्थडे विश किया हैं। टाइगर श्रॉफ आज अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। दिशा पाटनी ने टाइगर श्रॉफ का एक छोटा सा क्यूट वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पीएस्ट बर्थडे मेरे सबसे अच्छे दोस्त। हम जैसे करोड़ों को अपनी मेहनत और अपनी प्यारी सी सोल के जरिए प्रेरित करने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। तुम बहुत प्यारे हो। ग्लोइंग स्किन के साथ टाइगर श्रॉफ इस वीडियो में स्माइल करते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें की टाइगर श्रॉफ के इस वीडियो पर कुछ ही मिनटों में 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वीडियो पर ढेरों सेलेब्रिटीज ने टाइगर श्रॉफ को बर्थडे विश किया है। जहां तक कमेंट सेक्शन की बात है तो ढेरों फैंस ने दिशा द्वारा टाइगर को बेस्ट फ्रेंड बताए जाने पर चुटकी ली है। मालूम हो कि टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- अरे इसने तो फ्रेंडजोन कर दिया। एक अन्य यूजर ने लिखा- बेस्ट फ्रेंड मतलब? एक यूजर ने जहां टाइगर श्रॉफ को फ्रेंड जोन बताते हुए हंसने वाले कई इमोजी बना दिए हैं वहीं एक शख्स ने लिखा- बेस्ट फ्रेंड बता दिया भाई। टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी न सिर्फ काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं बल्कि उनकी शादी को लेकर भी सुगबुगाहट चल रही है। लेकिन इसी बीच टाइगर के लिए दिशा का ऐसी बात लिखना कई सवाल खड़े कर रहा है। क्या इतने समय से डेट कर रहे दिशा ओर टाइगर अब एक दूसरे से अलग हो चुके है ?
Leave a Reply
View Comments