हमीरपुर जिले में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने कस्बा पौथिया में गुप्ता ज्वेलर्स नाम की दुकान के शटर का ताला तोड़कर करीब ढाई लाख के जेवर और छह हजार रुपए चोरी कर लिए। शनिवार की सुबह कारोबारी आलोक गुप्ता को चोरी की घटना की जानकारी हुई।
इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, चोर बेतवा नदी के किनारे टूटी अलमारी फेंक गए। घटना की जानकारी होने पर सीओ सदर राजेश कमल ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।
Leave a Reply
View Comments