जब आमने सामने हुए बिजली विभाग के असली नकली अधिकारी। मची भगदड़।

My Bharat News - Article b991f6bc 7ab9 4c72 b74c 18fd63957900

My Bharat News - Article b991f6bc 7ab9 4c72 b74c 18fd63957900

लखनऊ के नाका क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बिजली विभाग की असली और नकली टीम आमने-सामने आ गई। असली अधिकारियों-कर्मचारियों को क्षेत्र में आया देख फर्जी अधिकारी-कर्मचारी वहां से भाग खड़े हुए।

लखनऊ की नाका कोतवाली क्षेत्र बासमंडी में शुक्रवार को बिजली चोरी रोकने के नाम पर फर्जी जेई और दो लाइनमैन पहुंचकर उपभोक्ताओं से वसूली करने लगे। खुद को प्रवर्तन दल की टीम का सदस्य बताने वाले ये लोग बिजली अफसरों की तरह बर्ताव कर रहे थे। बाकायदा हाथ में डायरी लिए थे। दो दस्ताने भी हाथ में पकड़े थे। इनकी करतूत का पता चलते ही लेसा प्रवर्तन दल की असली टीम पहुंच गई तो ये सब भाग खड़े हुए। प्रवर्तन दल ने एक फर्जी लाइनमैन को पकड़ लिया। नाका कोतवाली में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। फर्जी लाइनमैन के पास डायरी मिली, जिसमें उपभोक्ताओं के मीटर संख्या के साथ रीडिंग भी लिखी थी।

लेसा प्रवर्तनदल के सहायक अभियंता श्रीनिवासराम, अवर अभियंता जीटीआई केदार नाथ शुक्ल को कर्मचारी मो. इनाम ने बताया था कि कुछ लोग फर्जी इंजीनियर और लाइनमैन बनकर वसूली करते हैं। इस पर ही यह टीम निगरानी कर रही थी। शुक्रवार जैसे ही बांसमंडी के रामबाग में चेकिंग अभियान का पता चला तो ये लोग वहां पहुंच गये।