सीतापुर में जन्माष्टमी पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. जहां हरगांव थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में डॉ. भीम राव आंबेडकर की मूर्ति को गुरुवार रात अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। इसके बाद शुक्रवार को आंबेडकर के अनुयायियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर एएसपी समेत भारी पुलिस बल पहुंच गया और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
क्षेत्र के गांव रिक्खीपुरवा में डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति लगी हुई है जिसे गुरुवार रात अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। मूर्ति से उसका सर अलग कर किनारे डाल दिया गया था । सुबह होने पर घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी जिसके बाद घटना से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी।
मौके पर एएसपी उत्तरी राजीव दीक्षित, एसडीएम सदर अनिल रस्तोगी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गया। पुलिस और प्रशासन की टीम ने लोगों को समझाते हुए शांत कराया। एएसपी राजीव दीक्षित ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शांति व्यवस्था कायम है।
Leave a Reply
View Comments