छत्तीसगढ़ के सरगुजा से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक 17 साल के लड़के ने अपने माता-पिता की हत्या की और शव को दफना दिया। घटना की जानकारी पांच दिन बाद सामने आई है । जब लड़के का बड़ा भाई घर पहुंचा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
जब आरोपी का भाई अपने घर पहुंचा तो उसे अपना माता-पिता घर में नहीं मिले और पूरे घर में बदबू आ रही थी। उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो छोटे भाई ने ही माता-पिता की हत्या कर शव को दफनाने की बात स्वीकार कर ली।

कहा- माता-पिता प्यार नहीं करते, इसलिए मार डाला
एसडीओपी अखिलेश कौशिक ने बताया कि लड़के ने कहा कि माता-पिता भाई और भाभी को ज्यादा प्यार करते थे। उससे प्यार नहीं करते थे। इसलिए उसने दोनों की हत्या कर दी। प्रथम दृष्ट्या से लग रहा है कि लड़के की मानसिक हालत ठीक नहीं है और गुस्से में उसने वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल आगे कार्रवाई जारी है।
Leave a Reply
View Comments