पांच राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने चुनावी अभियान के लिए नई गाइडलाइन जारी की हैं। नई गाइडलाइन के मुताबिक, रोड-शो और वाहन रैलियों पर अभी 11 फरवरी तक बैन जारी रहेगा। हालांकि, आयोग ने कोरोना के केस घटने के साथ ही कुछ छूट देनी भी शुरू कर दी हैं। पॉइंट में जानें क्या हैं राजनीतिक दलों के लिए नए नियम…

1. आयोग ने उम्मीदवारों के घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने के नियमों में भी छूट दी है। अब पहले के 10 लोगों की जगह एक साथ 20 लोग डोर-टू-डोर कैंपेन में शामिल हो सकेंगे। इनमें सुरक्षाकर्मियों को नहीं गिना जाएगा।
2. इसके अलावा आयोग ने फैसला किया है कि एक फरवरी से राजनीतिक दल या चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवार तय खुली जगहों पर एक हजार लोगों या जगह की क्षमता से 50 फीसदी लोगों को जुटाकर (जो भी कम हो) सार्वजनिक बैठक कर सकते हैं। इनडोर बैठकों में 500 लोग शामिल हो सकते हैं।
Leave a Reply
View Comments