सीतापुर- पुलिस को लाइनमैन का चालान करना महंगा पड़ गया। नाराज लाइनमैन ने बकाया होने पर पुलिस चौकी की बिजली काट दी। इससे चौकी में कामकाज ठप हो गया। झरेखापुर पावर हाउस में कार्यरत संविदा कर्मी लाइनमैन मनोज कुमार शनिवार शाम दफ्तर से घर जा रहा था।
मनोज ने बताया कि झरेखापुर चौकी क्षेत्र में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने उसकी बाइक को रोका और हेलमेट न लगाने पर उसका एक हजार रुपये का ऑनलाइन चालान कर दिया। उसने अपने उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इस पर पावर कॉर्पोरेशन ने बिना कोई नोटिस दिए पुलिस चौकी की बिजली काट दी।
इससे पुलिस चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बंद हो गए। इससे कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती थी। उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पावर हाउस के अवर अभियंता रमेश मिश्रा ने स्वयं चौकी पर जाकर कनेक्शन को जुड़वाया। उन्होंने बताया कि पुलिस चौकी पर 5.81 लाख बिजली का बिल बकाया है।
इंस्पेक्टर आलोकमणि त्रिपाठी का कहना है कि पावर कॉर्पोरेशन को पुलिस ऑफिस को बिल बकाया होने का नोटिस देना चाहिए था। नियमों के विपरीत कनेक्शन काटना गलत है।
Leave a Reply
View Comments