गोआ कांग्रेस में मची रार कैसे हुई शांत? मुकुल वासनिक ने कैसे किया खेल।

My Bharat News - Article 8ab4f05f 3536 455d 8dea 7eac902e456d
My Bharat News - Article 8ab4f05f 3536 455d 8dea 7eac902e456d

गोवा कांग्रेस में उथल-पुथल मची हुई है। इस बीच कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक ने विधायक दल की बैठक ली। मीटिंग में 11 में से 10 विधायक पहुंचे। इनमें नाराज विधायक भी शामिल थे। दिगंबर कामत एकमात्र विधायक हैं, जो मीटिंग में शामिल नहीं थे। हालांकि कामत ने पार्टी के साथ होने की बात कही है।

रविवार को कांग्रेस ने कहा था कि उनके 11 में से 5 विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा। कांग्रेस ने अपने 2 विधायकों माइकल लोबो और पूर्व सीएम दिगंबर कामत पर BJP के साथ सांठगांठ कर पार्टी के विधायकों में फूट डालने का आरोप लगाया था।

कांग्रेस ने यह भी दावा किया था कि BJP के साजिश रची कि गोवा में पार्टी कमजोर हो जाए और दलबदल हो जाए। इसके साथ ही BJP पर 40-40 करोड़ रुपए में विधायकों के खरीदने के भी आरोप लगाए थे।

सोमवार की मीटिंग में पहुंचे नाराज विधायक
मीटिंग के लिए सबसे पहले नाराज विधायकों में से राजेश फलदेसाई, डलाइला लोबो और केदार नाइक कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। इनके बाद माइकल लोबो भी पहुंच गए। बीते दिन कांग्रेस ने लोबो पर BJP के साथ साठगांठ करने का आरोप लगाते हुए उन्हें विधानसभा में विपक्ष के नेता पद से हटा दिया था। मुकुल वासनिक के अलावा दिनेश गुंडू राव भी मीटिंग में मौजूद थे।

My Bharat News - Article 1df15c81 e200 4270 9809 cfcf1554c017

रविवार की मीटिंग में पहुंचे थे सिर्फ 3 विधायक
गोवा में कांग्रेस के 11 विधायक हैं। बगावत की अटकलों के बीच पार्टी ने सभी विधायकों की रविवार शाम करीब 7 बजे इमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी। इसमें गिरीश चोडनकर, दिनेश राव,और अमित पाटकर ही पहुंचे थे। दिगंबर कामत, माइकल लोबो, दलीला लोबो, एलेक्सियो सेक्विरा, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई, कार्लोस अल्वारेस, एल्टन डकोस्टा,यूरी अलेमो बैठक में नहीं आए थे।

नाराज विधायक बोले, पार्टी में सब ठीक है
बैठक दल की मीटिंग में पहुंचे नाराज विधायकों ने कहा कि पार्टी में सब कुछ ठीक है और सभी एकजुट हैं। माइकल लोबो ने भी पार्टी में किसी तरह की समस्या न होने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रेस कांफ्रेंस में शामिल नहीं होना अयोग्यता का आधार नहीं हो सकता।

लोबो की पत्नी डिलायला भी कांग्रेस से विधायक हैं। लोबो का कहना है कि मेरी पत्नी ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता है और वे भी पार्टी के साथ ही हैं। हालांकि एक दिन पहले माइकल लोबो अपनी विधायक पत्नी के साथ सीएम प्रमोद सावंत के आवास से निकलते हुए नजर आए थे।

माइकल लोबो ने कहा कि मैं और मेरी विधायक पत्नी कांग्रेस के साथ ही हैं। –
माइकल लोबो ने कहा कि मैं और मेरी विधायक पत्नी कांग्रेस के साथ ही हैं।