दिग्गज कंपनी एप्पल 2024 में लॉन्च करेगी कार
टेक्नोलॉजी के दिग्गज एप्पल का मार्केट में आज के वक्त जलवा बिखरा हुआ है वहीं अब एप्पल ने घोषणा की है कि वह साल 2024 तक अपने ग्रहकों के लिये कारों का निर्माण करेगी । एप्पल ने जानकारी दी है कि यह एप्पल की पैसेंजर कार उनकी एडवांस बैटरी टेक्नोलॉजी पर निर्मित होगी ।

अमेरिकी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंपनी प्रोजेक्ट टाइटन के नाम से साल 2014 से ही ऑटो सेक्टर में कदम रखने के लिए काम कर रही है, जब कंपनी ने अपने वाहन का एक डिजाइन तैयार किया था. लेकिन बाद में कंपनी ने कदम कुछ पीछे खींचे थे और अपना ध्यान सॉफ्टवेयर पर केंद्रित किया था.
190 लोगों की टीम मिलकर करेगी एप्पल कार का निर्माण
रॉयटर्स की खबर के मुताबिक ऐपल ने खुद इस प्रोजेक्ट की जानकारी लोगों के सामने प्रस्तुत नहीं की है. साल 2018 में ऐपल के पूर्व वरिष्ठ कर्मचारी डोग फील्ड कंपनी में लौट आए इस ऑटो प्रोजेक्ट को ही देखने के लिए. तब वह टेस्ला इंक में काम कर रहे थे. उन्होंने 190 लोगों की एक टीम तैयार की.

एप्पल करेगा अब गूगल से मुकाबला
ऐपल को आम जनता के लिए उपयोगी वाहन बनाने में कई अन्य दिग्गजों से मुकाबला करना पड़ सकता है. गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट इंक भी Waymo के नाम से रोबो टैक्सी तैयार कर चुकी है जो कि एक ड्राइवरलेस कार है.

ऐपल की रणनीति मूल रूप से एक ऐसी नई बैटरी डिजाइन करने की है जो बैटरियों की लागत काफी कम कर दे और वाहन के चलने के घंटे यानी रेंज में काफी बढ़त कर दे. कंपनी ने इस खबर पर अभी किसी तरह की टिप्पणी करने से इंकार किया है.
Leave a Reply
View Comments