गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस की पैंट्री कार में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

My Bharat News - Article Capture 21

शनिवार को गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस में बड़ी दुर्घटना होने से बची। जानकारी के मुताबिक, एक्सप्रेस ट्रेन की पैंट्री कार में सुबह करीब 10:30 बजे आग लग गई। पैंट्री में जैसे ही धुंआ दिखाई दिया, यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया। कई यात्री तो चलती गाड़ी से नीचे कूद गए। गनीमत यह रही कि जिस समय आग लगने की जानकारी हुई, ट्रेन महाराष्ट्र के नंदुरबार रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुकी थी, जिस कारण उसकी गति काफी कम  थी। आग की सूचना मिलते ही अधिकारियों ने उचित कार्रवाई शुरू कर दी, जिस कारण यात्री बाल-बाल बच गए। 

My Bharat News - Article nandurbar 3220


आपको बतादें की जिस ट्रेन में यह हादसा हुआ, उसमें 22 कोच शामिल थे। 13वां कोच पैंट्री कार का था। आग की सूचना होते ही पैंट्री कार को ट्रेन से अलग कर दिया गया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। यात्रियों की सुरक्षा के लिए मेडिकल टीम व पैरामेडिकल स्टाफ को मौके पर भेजा गया। करीब 12:10 बजे आग पर काबू पा लिया गया और रेलवे ट्रैक पर दोनों तरफ का आवागमन बहाल कर दिया गया। रेलवे मंत्रालय ने बताया कि घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।