बॉलीवुड एक्टर्स अपनी प्रोफेशनल लाइफ के लिए जितना सुर्ख़ियों में बने रहतें हैं उससे कहीं ज़्यादा वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। ऐसी ही एक चर्चा अब एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सैनन को लेकर हो रही है। आजकल सोशल मीडिया पर दोनों के डेट करने की खबरे छाई हुई है लेकिन अब इस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आ गया है।

कृति सेनन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है,’इस तरह के रिजल्ट के बाद लोग हमेशा ज्यादा जानने की कोशिश करते हैं। कृति ने कहा कि लोगों को कुछ भी बोलने से पहले सच्चाई जान लेनी चाहिए, मुझे नहीं पता कि सोशल मीडिया अच्छी चीज है या बुरी क्योंकि इस पर लोग मिली-जुली बातें करते हैं, उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की अफवाहें अब उन्हें परेशान नहीं करती हैं।’

कृति ने आगे कहा कि इस तरह की बातों से उन्हें महसूस होता है कि – ‘काश मेरी लाइफ इतनी रोचक होती जितना लोग इसमें दिलचस्पी लेते हैं। सेलिब्रिटी फिगर होने का मतलब है लगातार जांच के हिस्से में आना, ये जॉब का हिस्सा है।’ हालांकि कृति ने माना कि कुछ ऐसी चीजें हैं जो उन्हें परेशान करती हैं, उन्होंने कहा कि कुछ चीजें आपके बारे में ऐसी लिखी जाती हैं और उसके बाद आप जो कुछ भी कहते हैं उसे लेकर आपको परखा जाता है।

आपको बता दें की कृति सैनन का नाम इससे पहले दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ में भी जोड़ा गया था।
Leave a Reply
View Comments